श्रीडूंगरगढ़- लोक देवता वीर बिग्गाजी के जन्म स्थान एवं शीश देवली धाम रीड़ी व धड़ देवली धाम बिग्गा में
दो दिवसीय मेला गुरुवार को पूर्ण हुआ। दोनों ही जगहों पर बुधवार रात को जागरण हुआ। गुरुवार को हवन के बाद धोक लगाई गई। बिग्गाजी के धोक लगाने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित पंजाब-हरियाणा से श्रद्धालु पैदल व वाहनों से पहुंचे।
रीड़ी में वीर बिग्गाजी नवयुवक मंडल व बिग्गा में वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने
व्यवस्थाएं संभाली। रीड़ी में गो रक्षा दल द्वारा गो सेवा संबंधी वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। बिग्गा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर के सोमगिरी महाराज थे।
दो दिवसीय मेला गुरुवार को पूर्ण हुआ। दोनों ही जगहों पर बुधवार रात को जागरण हुआ। गुरुवार को हवन के बाद धोक लगाई गई। बिग्गाजी के धोक लगाने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित पंजाब-हरियाणा से श्रद्धालु पैदल व वाहनों से पहुंचे।
रीड़ी में वीर बिग्गाजी नवयुवक मंडल व बिग्गा में वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने
व्यवस्थाएं संभाली। रीड़ी में गो रक्षा दल द्वारा गो सेवा संबंधी वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। बिग्गा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर के सोमगिरी महाराज थे।