शनिवार, 16 जून 2018

दबंग पुलिस ऑफिसर अनुज चौधरी के किरदार पर बन रही फिल्म दबंग- 3 में नजर आएंगे सलमान खान

दबंग पुलिस ऑफिसर अनुज चौधरी के किरदार पर बन रही फिल्म दबंग- 3 में नजर आएंगे सलमान खान

फिल्म दबंग-3 में सलमान अब यूपी पुलिस के दंबग पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी की रियल लाइफ को पर्दे पर उतारने वाले हैं। 

काबिल पुलिस अफसर अनुज चौधरी ने मेहनत और लगन से अपनी छवि को जनता में पॉपुलर किया। अनुज चौधरी ने अपनी पहचान वाकई दबंग और निर्भीक पुलिस वाले की बनाई है। अनुज ने कई बड़े नेताओं को सीधा किया है। यहां तक की इस पुलिस वाले के बहादुरी के किस्से सुर्खियों में भी रहे। चौधरी के जीवन पर अब दबंग 3 फिल्म को फिल्माया जा रहा है जो कि एक सम्मान की बात है। यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होनी तय हुई है।

अनुज चौधरी ऐसे दबंग पुलिस आॅफिसर रहे हैं जिन्होंने कानून की रखवाली के लिए बदमाशों और नेताओ से सीधी टक्कर ली है । मुजफ्फर नगर के रहने वाले अनुज चौधरी फिलहाल अलीगढ़ में डीएसपी पद पर पोस्टेड है। अनुज जाने-माने पहलवान भी हैं जो सन 1997 से  2010 तक नेशनल चैंपियन रहे। चौधरी को अर्जुन अवार्ड ,यश भारती पुरस्कार ,लक्ष्मण अवार्ड, कांशीराम अवार्ड , उत्तर प्रदेश केसरी, भारत कुमार ,भारत केसरी और शेर ए हिंद जैसे अनेकों अवार्डों से भी नवाजा गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें