रविवार, 15 सितंबर 2013

"जाटो का शेर"

बायतु -
यह प्रसिद लोक
देवता खेमा बाबा का जन्म स्थल है।यहा पर
गुजरात और राजस्थान के दुर दुर से
यात्री आते है। भादवा सुदी नवमी माघ
सुदी नवमी और चैत्र
सुदी नवमी को मेला लगता है।
हरलाल जाट का मेला-
यह मेला भले ही शिक्षित वर्ग तक सीमित
हो लेकिन बलदेव नगर का सबसे पवित्र स्थान है
फौजीऔ का देवता भी कहा जाता है क्योकि HLH से
सबसे ज्यादा फौजी बनते है . "जाटो का शेर" इस
उपनाम से हरलाल को जाना जाता है.

1 टिप्पणी:

  1. बहुत ही बढ़िया काम आप जाट कौम के कर रहे हैं इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र है । मेरा ब्लॉग 'जिज्ञासु का काव्य जगत ' है देखिए

    जवाब देंहटाएं