रविवार, 15 सितंबर 2013

खेमा बाबा मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार,लाखों श्रद्धालुओं ने लगाईधोक..

बाड़मेर मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध
श्री खेमा बाबा का मेला

बाड़मेर जिले के बायतु मुख्यालय पर भरा।जिसमे प्रदेश
भर के अलावा पड़ोसी
राज्यों के श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर
खुशहाली की कामना की।खेमा बाबा को
सर्पो का देवता कहा जाता हैं।प्राचीन
मान्यता के अनुसार सर्प के काटने
पर खेमाबाबा के नाम की तांती(धागा) बांधने पर
सही हो जाता हैं।मेले में
शुक्रवार को रात्रि जागरण में क्षेत्र के
ख्याति प्राप्त कलाकारों ने
भजनों की PRASTUTIYEN DI, प्रस्तुतियों पर पूरी रात श्रोता झूमे।
मेले का मुख्य आकर्षण
भोपो का सांकल व ताजणो का न्रत्य रहा। शनिवार
दोपहर में विधायक कर्नल
सोनाराम चौधरी ने मेलास्थल पर पहुँच बाबा को धोक
लगाकर अमन चैन की कामना
की तथा पुलिस की व्यवस्थाओ PER विधायक नाराज हुए,
विधायक ने जिला पुलिस
अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा से बात कर व्यवस्थाओ में
सुधार के निर्देश
दिये।मेले में पुलिस की व्यवस्थाएं नाममात्र की रही।
JAI BABA KHEM ... JAI VEER BIGGAJI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें