किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की आज 62वीं पुण्यतिथि है। बलदेव राम मिर्धा की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कुचेरा में उनकी समाधि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बलदेव राम मिर्धा की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, किसान वर्ग शामिल हुए।
-किसान वर्ग में सामाजिक उत्थान हेतु किये भरसक प्रयास :-
किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा ने किसान वर्ग में सामाजिक उत्थान हेतु भरसक प्रयास किये। बलदेवराम मिर्धा ने आजादी से पूर्व तत्कालीन मारवाड़ स्टेट के पुलिस विभाग में DIG रहते हुए ग्रामीण-किसान वर्ग में शैक्षिक-सामाजिक उत्थान हेतु बहुत प्रयास किये । रियासत की नौकरी करते हुए भी मारवाड़ में सिलसिलेवार किसान छात्रावासों की स्थापना की और गाँवो से भुखमरी की कगार पर बैठे बच्चो को इन छात्रावासों में रखकर शिक्षा दिलाई ।
बलदेवराम मिर्धा का लक्ष्य गुलामी की ठोकरों से पीड़ित लोगो का जीवन स्तर ऊपर उठाते हुए स्वाभिमान से जीने लायक बनाना था। आजादी के बाद इन छात्रावासों से निकले हजारों लोग राजनेतिक, प्रशासनिक, सरकारी और ठेकादारी क्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंचे । 1953 में मिर्धा का निधन हो गया था।
kisan kesari Baldev ram ji Mirdha ko koti koti pranam
जवाब देंहटाएं