ऐतिहासिक जैसकाणा जोहड़ का निर्माण जाट सरदार जयसंग जी सारण ने करवाया था। जयसंग सारण पुलाजी सारण के भाई थे ।
पुलाजी सारण ने पुलासर बसाया और जयसंग जी सारण ने जयसंगसर गाँव बसाया।
सरदारशहर के आसपास का इलाका सारण जाटो ने आबाद किया। यहाँ सारण जाटो के 360 गाँव है।
सारण जाटो के मुख्य गाँव - भाङग (राजधानी) बुचावास फोगा खेजङा पुलासर आदि।
सारण जाटो का सबसे पहला गाँव सहारनपुर(उतरप्रदेश) और सबसे अंतिम गाँव सारसर(सरदारशहर , राजस्थान) बसाया गया।
वर्तमान जोहङ का पुनःनिर्माण कलस्टर योजना के अन्तर्गत हो रहा है ।
साभार :- अशोक जाखङ डालमाण की फेसबुक वाल से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें