चौधरी बलदेवराम मिर्धा
जन्म १७ जनवरी, १८८९ को कुचेरा में हुआ और नागौर में २४ वर्ष की आयु में थानेदार बने, ३४ वर्ष की आयु में पुलिस इन्स्पेक्टर और ३७ वर्ष की उम्र में एसपी, जोधपुर और सन् १९३४ के प्रारम्भ में डिप्टी-इन्सपेक्टर -जनरल, जोधपुर में पद्दोन्नत हुए। राष्ट्र भाव के कारण आपने स्वेच्छा से सेवा निवृत्ति १९४७ में ली और पूर्ण रूप से समाज सेवा में सलंग्न हो गए।
मिर्धा महान सेवक, किसानों के रक्षक तथा समाज-सेवी महापुरुष थे। आपने अपने काम के साथ ही अपनी समाज-सेवा, ग्राम-उत्थान ओर शिक्षा प्रसार की योजनानुसार गांव-गांव में घूम-घूम कर किसानों के बच्चों को विद्याध्ययन की प्रेरणा दी। आपने मारवाड़ में छात्रावासों की एक श्रंखला खड़ी कर दी।
किसान, मजदूर, गरीब और दीन-हीन को, समाज सेवी मिर्धा जी ने सहारा दिया, किसानों को निडर, निर्भिक और अधिकारों के लिए जूझारू होना सिखाया ।
समाज की सेवा करते हुए लाडनूं में २ अगस्त, १९५३ में उनका स्वर्गवास हो गया।
किसान जागृति के प्रेरणा स्त्रोत बलदेव राम मिर्धा की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजली.....
जन्म १७ जनवरी, १८८९ को कुचेरा में हुआ और नागौर में २४ वर्ष की आयु में थानेदार बने, ३४ वर्ष की आयु में पुलिस इन्स्पेक्टर और ३७ वर्ष की उम्र में एसपी, जोधपुर और सन् १९३४ के प्रारम्भ में डिप्टी-इन्सपेक्टर -जनरल, जोधपुर में पद्दोन्नत हुए। राष्ट्र भाव के कारण आपने स्वेच्छा से सेवा निवृत्ति १९४७ में ली और पूर्ण रूप से समाज सेवा में सलंग्न हो गए।
मिर्धा महान सेवक, किसानों के रक्षक तथा समाज-सेवी महापुरुष थे। आपने अपने काम के साथ ही अपनी समाज-सेवा, ग्राम-उत्थान ओर शिक्षा प्रसार की योजनानुसार गांव-गांव में घूम-घूम कर किसानों के बच्चों को विद्याध्ययन की प्रेरणा दी। आपने मारवाड़ में छात्रावासों की एक श्रंखला खड़ी कर दी।
किसान, मजदूर, गरीब और दीन-हीन को, समाज सेवी मिर्धा जी ने सहारा दिया, किसानों को निडर, निर्भिक और अधिकारों के लिए जूझारू होना सिखाया ।
समाज की सेवा करते हुए लाडनूं में २ अगस्त, १९५३ में उनका स्वर्गवास हो गया।
किसान जागृति के प्रेरणा स्त्रोत बलदेव राम मिर्धा की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजली.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें